Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 50600 के पार
- निफ्टी 105.70 अंक की बढ़त के साथ 14
- 895.65 के स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 358.54 अंक की तेजी के साथ 50614.29 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (04 फरवरी, गुरुवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। हालांकि आज बाजार की शुरुआत गिरावट पर हुई, लेकिन दिन भर उतार- चढ़ाव के बाद बाजार फिर से रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि बजट के दिन से ही शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक बनी हुई है।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 358.54 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 50614.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.70 अंक (0.71 फीसदी) की बढ़त के साथ 14,895.65 के स्तर पर बंद हुआ।
आम आदमी की जेब पर फिर बढ़ा भार, जानें पेट्रोल- डीजल की नई कीमत
आज SBI, ITC, बजाज फाइनेंस, श्री सीमेंट और ONGC के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, UPL, सिप्ला, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज IT के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें FMCG, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, PSU बैंक, फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो और मीडिया शामिल हैं।
बता दें कि आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 146.11 अंक (0.29 फीसदी) की गिरावट के साथ 50,109.64 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.55 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 14,746.40 के स्तर पर खुला था।
Created On :   4 Feb 2021 5:07 PM IST