Closing bell: बढ़त पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 46960, निफ्टी 13700 के पार
- निफ्टी 13760.55 के स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 46960.69 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्कए मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के छठवें दिन (शुक्रवार, 18 दिसंबर) भी बढ़त के साथ बंद हुआ। यह लगातार छठवां सत्र है जब घरेलू बाजार में उछाल आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 70.35 अंक ऊपर 46960.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.14 फीसदी (19.85 अंक) की तेजी के साथ 13760.55 के स्तर पर बंद हुआ।
आज डॉक्टर रेड्डी, बजाज ऑटो, इंफोसिस, विप्रो और सिप्ला के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, मारुति और आईओसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
आज आम आदमी की जेब पर नहीं पड़ा कोई भार, जानें क्या है पेट्रोल- डीजल की कीमत
वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फार्मा, आईटी और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑटो और मेटल शामिल हैं।
बता दें कि, आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 36.41 अंक (0.08 फीसदी) की बढ़त के साथ 46926.75 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 0.09 फीसदी (12.30 अंक) ऊपर 13753 के स्तर पर हुई थी।
Created On :   18 Dec 2020 3:59 PM IST