सेंसेक्स में 403 अंक की बढ़ोतरी, निफ्टी में भी उछाल

Closing Bell: Sensex rises 400 points, Nifty above 16,600; broader markets outperform
सेंसेक्स में 403 अंक की बढ़ोतरी, निफ्टी में भी उछाल
Closing Bell सेंसेक्स में 403 अंक की बढ़ोतरी, निफ्टी में भी उछाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 128.15 अंकों की बढ़त के साथ 16
  • 624.60 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 403.19 अंकों की बढ़त के साथ 55
  • 958.98 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (24 अगस्त, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 403.19 अंकों की तेजी के साथ 55,958.98 के स्तर पर बंद हुआ।   

वहीं शनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 128.15 अंकों की बढ़त के साथ 16,624.60 के स्तर पर बंद हुआ।  

आमजन को मिली मामूली राहत, जानें आज कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत

आज दिनभर के कारोबार के बाद बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, अडाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं HDFC, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज IT और FMCG के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें PSU बैंक, फाइनेंस सर्विस, फार्मा, ऑटो, मेटल, रियल्टी, मीडिया, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

बता दें कि, सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 148.74 अंक ऊपर 55704.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 57.30 अंकों की बढ़त के साथ 16553.80 के स्तर पर खुला था।

LG ने स्मार्ट बिल्डिंग सॉल्यूशंस के लिए हुंडई एलीवेटर के साथ की साझेदारी

 बात करें बीते कारोबारी दिन (23 अगस्त, सोमवार) की तो बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। जबकि दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बाजार बढ़त के साथ बंंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 226.47 अंकों की तेजी के साथ 55,555.79 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 45.95 अंकों की बढ़त के साथ 16,496.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   24 Aug 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story