Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट, सेंसेक्स 66 अंक गिरा, निफ्टी 11,132 पर बंद

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट, सेंसेक्स 66 अंक गिरा, निफ्टी 11,132 पर बंद
हाईलाइट
  • निफ्टी 50 इंडेक्स में 22 अंक या 0.20 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली
  • बीएसई सेंसेक्स 66 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 37
  • 668 के स्तर पर बंद हुआ
  • भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवें कारोबारी दिन बुधवार को लाल निशान में बंद हुए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवें कारोबारी दिन बुधवार को लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 66 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 37,668 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 22 अंक या 0.20 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली।  यह 11,132 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स एक तिहाई फीसदी तक कमजोर पड़े। सेक्टरों की बात की जाए तो पीएसयू बैंक, इंफ्रा, आईटी, मेटल और फार्मा में बिकवाली देखी गई।

कैसा रहा दिनभर का कारोबार
पूरे दिन काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह बाजार मजबूती के साथ खुले फिर दोपहर बाद बिकवाली हावी होने से प्रमुख सूचकांकों ने अपनी ज्यादातर बढ़त गंवा दी। हालांकि, अंतिम घंटे में खरीदारी से सूचकांक कुछ संभलने में कामयाब रहे। निफ्टी 50 इंडेक्स पर 19 शेयर हरे, जबकि 31 शेयरों ने लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स पर 12 शेयर चढ़े और 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर 1,220 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और 1,412 शेयरों में नरमी देखने को मिली। वहीं बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान 32 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया। इसके उलट, महज 11 कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक फिसले।

निफ्टी 50 इंडेक्स पर गिरने वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम कमजोरी (फीसदी में) अंतिम भाव
भारती इंफ्राटेल 8.26 165.50 रुपये
भारती एयरटेल 8.16 432.50 रुपये
टाटा स्टील 3.47 361.15 रुपये
जी एंटरटेनमेंट 3.25 190.70 रुपये
इंडसइंड बैंक 2.95 527.95 रुपये

 

निफ्टी 50 इंडेक्स पर चढ़ने वाले पांच शेयर

कंपनी का नाम तेजी (फीसदी में) अंतिम भाव
एक्सिस बैंक 2.43 422 रुपये
कोल इंडिया 2.38 122.40 रुपये
गेल (इंडिया) 1.72 85.60 रुपये
एचडीएफसी बैंक 1.31 1,048.95 रुपये
हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.27 2,052.50 रुपये

Created On :   23 Sept 2020 2:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story