उतार-चढ़ाव के बीच सपाट स्तर बंद हुए सेंसेक्स- निफ्टी
- निफ्टी 5.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17
- 345.45 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 20.86 अंक की मामूली बढ़त के साथ 58
- 136.36 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन ( 02 अगस्त 2022, मंगलवार) उतार-चढ़ाव के बीच सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 20.86 अंक यानी कि 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 58,136.36 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.40 अंक यानी कि 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 17,345.45 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 120.80 अंकों की बढ़त के साथ 38024 पर सत्र की समाप्ति की। निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर चढ कर बंद हुए जो व्यापक खरीद दर्शाते हैं। पुट कॉल रेश्यो 1.41पर रहा जो तेजड़ियों की सक्रियता तथा नियंत्रण के प्रयास का परिचायक है। क्षेत्र विशेष में रियलिटी सूचकांक 1 प्रतिशत नीचा रहा जबकि पॉवर एवं पीएसयू बैंक 1 से 3 प्रतिशत चढ़े।
निफ्टी के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट, एसबीआई, मारुति तथा कोटक बैंक में सर्वाधिक तेजी रही जबकि यूपीएल, हीरो मोटर, एसबी लाइफ, ब्रिटानिया सबसे अधिक गिरे। तकनीकी आधार पर निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक डोजी जैसा कैंडल बनाया है जो तेजड़ियों तथा मंदड़ियों, दोनों के मन में अनिश्चय को दर्शाता है। निफ्टी ने होरिजेंटल लाइन 17410 पर रेसिस्टेंस का सामना किया है, आगे तेजी की रैली के लिए इस स्तर को पार करना बहुत आवश्यक है।
निफ्टी ने अपनी पिछली गिरावट की चाल जो कि 18630 से 15160 की थी,उसके 61.80 प्रतिशत फिबोनाकी रेट्रेंचमेन्ट, 17308 को टेस्ट किया है तथा उसके ऊपर बंदी दी है जो मार्केट की आंतरिक शक्ति का द्योतक है।निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आंकड़ों में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17500, फिर 17600 पर है जबकि पुट में सबसे अधिक ओपन इंटेरेस्ट 17100, उसके बाद 17000 पर है। मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी एवं स्टॉकिस्टिक, दैनिक चार्ट पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं जो निफ्टी में तेजी का संकेत है।
निफ्टी का सपोर्ट 17150 पर स्थानांतरित हो गया है। तेजी में 17450 तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 37800 तथा रेसिस्टेंस 38700 है। कुल मिला कर जब तक निफ्टी 17000 नही तोड़ता, तेजी की चाल बनी रहेगी एवं 17500 तोड़ने पर तेजी और भी गति पकड़ेगी। अच्छी गुणवत्ता के मझौले तथा छोटे शेयरों में चुनी हुई खरीदारी अच्छा लाभ दे सकती है। वैसे शीर्ष शेयर जो काफी गिर चुके हैं,उन्हें भी इकट्ठा करना चाहिये।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
Created On :   2 Aug 2022 5:21 PM IST