सेंसेक्स 934 अंक उछला, निफ्टी 15,600 के ऊपर बंद हुआ
- निफ्टी 288.65 अंक की बढ़त के साथ 15
- 638.80 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 934.23 अंक की तेजी के साथ 52
- 532.07 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (21 जून, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 934.23 अंक यानी कि 1.81% की तेजी के साथ 52,532.07 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 288.65 अंक यानी कि 1.88% की बढ़त के साथ 15,638.80 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी में 506.95 अंकों की वृद्धि रही तथा इसने 33191.75 पर समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में 49 में तेजी रही जो एक व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। इंडिया विक्स 5.67 % नीचे हो 21.14 पर रहा।क्षेत्र विशेष में सभी सूचकांक हरे रंग में बंद हुए, निफ्टी मीडिया,आईटी तथा मेटल में सर्वोच्च बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में टाइटन, हिंडाल्को, जेएसडब्लू स्टील एवं कोल इंडिया में सबसे अधिक तेजी दिखी जबकि अपोलो होस्पिटल एकमात्र गिरनेवाला शेयर रहा।
निफ्टी ने सपोर्ट क्षेत्र से वापसी की है एवं दैनिक आधार पर बुलिश कैंडल बनाया है जो आनेवाले सत्रों के लिए तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी 9 डीएमए पर अवरोध का सामना कर रहा है, इसे पार करने पर कुछ और तेजी दिख सकती है। निफ्टी ने 21 ऑवरली मूविंग एवरेज के ऊपर बंदी दी है, अगर ये इन स्तरों के ऊपर टिकता है तो यह और अधिक तेजी की चाल आने का संकेत होगा।
मोमेन्टम इंडिकेटर स्टॉकिस्टिक सकारात्मत क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा है तथा इसने ओवेरसोल्ड क्षेत्र से उछाल दिखाया है जो तेजी के रुख का संकेत है। निफ्टी 15350 पर एक शक्तिशाली सपोर्ट ले सकता है, 15760 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा अवरोध 34000 है। कुलमिला के मार्केट में आनेवाले सत्र में 15350 निफ्टी सपोर्ट के साथ तेजी दिख रही है।अभी गिरावट पर खरीदारी अच्छी रणनीति है।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
Created On :   21 Jun 2022 4:20 PM IST