बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 428 अंक उछला, निफ्टी 16400 के पार
- निफ्टी 121.85 अंक की बढ़त के साथ 16478.10 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 427.79 अंक की बढ़त के साथ 55320.30 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तीन दिन तक लगातार गिरावट के बाद देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (09 जून, गुरुवार) बढ़त के साथ के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 427.79 अंक यानी कि 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55320.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 121.85 अंक यानी कि 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16478.10 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 139.30 अंक बढ़ 35085.45 पर समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में 37 में तेजी रही जो व्यापक खरीदी दर्शाता है। मेटल तथा कमोडिटी के अतिरिक्त सभी क्षेत्र विशेष में तेजी देखी गयी। फार्मा तथा एनर्जी में क्रमशः एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, रिलायंस, बीपीसीएल, आयशर मोटर एवं एसबीआई लाइफ में सबसे अधिक तेजी रही जबकि टाटा स्टील, श्री सीमेंट, टाटा मोटर्स तथा ग्रासिम में सर्वाधिक गिरावट आयी। इंडिया विक्स 20 के नीचे 19.14 पर 3.53 प्रतिशत नीचे रहा।
तकनीकी मोर्चे पर निफ्टी ने 21 दिनों के डीएमए के सपोर्ट के साथ बुलिश मारुबोजू कैंडल बनाया है जो निफ्टी में तेजी का संकेत दे रहा है। निफ्टी ने राईजिंग ट्रेंड लाइन पर सपोर्ट लिया है किंतु पिछले दिन के उच्चतम स्तर 16514.40 को पार करने में असफल रहा, इसको पार करने पर ही और अधिक ऊपर की चाल दिख सकती है। निफ्टी ने 100*200 के आवरली मूविंग एवरेज पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ समाप्ति दी है, यदि निफ्टी इन स्तरों के ऊपर टिकता है तो कुछ अधिक तेजी दिख सकती है।
मोमेन्टम संकेतक स्टॉकिस्टिक एवं एमएसीडी दैनिक चार्ट पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं, जो बाजार में तेजी का द्योतक है। निफ्टी 16240 पर सपोर्ट ले सकता है, तेजी आने पर 16600 तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34500 तथा अवरोध 35800 है।कुलमिला कर निफ्टी में अगले ट्रेडिंग सत्र के लिए 16240 के सपोर्ट के साथ तेजी लग रही है, 16600 -16800 का स्तर दिख सकता है। कड़े स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
Created On :   9 Jun 2022 4:13 PM IST