सेंसेक्स 379 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,800 के ऊपर बंद हुआ

Closing Bell: Sensex gains 379 pts, Nifty ends above 17,800
सेंसेक्स 379 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,800 के ऊपर बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 379 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,800 के ऊपर बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 127.10 अंक की बढ़त के साथ 17
  • 825.25 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 379.43 अंक बढ़कर 59
  • 842.21 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (16 अगस्त 2022, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.43 अंक यानी कि 0.64% बढ़कर 59,842.21 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 127.10 अंक यानी कि 0.72% की बढ़त के साथ 17,825.25 के स्तर पर बंद हुआ।

मारुति सुजुकी, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक एम और एचडीएफसी ट्विन्स आज सेंसेक्स इंडेक्स में 1 से 2.3 फीसदी के बीच शीर्ष पर रहे। नकारात्मक पक्ष पर, एयरटेल, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और टीसीएस 0.9 प्रतिशत तक नीचे थे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 298.61 अंक यानी कि 0.50% बढ़कर 59761.39 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 76.60 अंक यानी कि 0.43% की बढ़त के साथ 17774.80 के स्तर पर खुला था।

Created On :   16 Aug 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story