बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स 1457 अंक टूटकर बंद हुआ, निफ्टी भी हुआ धड़ाम

Closing Bell: Sensex fell over 1,456 pts, Nifty ends below 15,800
बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स 1457 अंक टूटकर बंद हुआ, निफ्टी भी हुआ धड़ाम
क्लोजिंग बेल बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स 1457 अंक टूटकर बंद हुआ, निफ्टी भी हुआ धड़ाम
हाईलाइट
  • निफ्टी 427.40 अंक की गिरावट के साथ 15
  • 774.40 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 1
  • 456.74 अंक की गिरावट के साथ 52
  • 846.70 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (13 जून, सोमवार) को जबरदस्त बिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,456.74 अंक यानी कि 2.68% की भारी गिरावट के साथ 52,846.70 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 427.40 अंक यानी कि 2.64% की जबरदस्त गिरावट के साथ 15,774.40 के स्तर पर बंद हुआ।

ऊंचे यूएस मुद्रास्फिति डेटा एवं बीजिंग के द्वारा कोविड 19 की चेतावनी ने वैश्विक शेयर बाजारों में घबराहट का वातावरण बना दिया जिसके कारण भारतीय शेयर बाजार लगभग 2 प्रतिशत नीचे खुले।निफ्टी 427.40 अंको यानी कि 2.64प्रतिशत गिर 15774.40 पर बंद हुआ।बैंक निफ्टी में 3.13% की हानि रही तथा 33405.85 पर बंद हुआ।एनएसई मिडकैप एवं स्माल कैप भी क्रमशः 2.86 तथा 3.87 प्रतिशत गिरे।सभी क्षेत्र विशेष में मंदी रही।निफ्टी आईटी तथा निफ्टी मीडिया से सबसे अधिक गिरावट रही,ये 4%से अधिक गिरे।निफ्टी  के शेयरों में नेस्ले इंडिया तथा बजाज ऑटो में सामान्य बढ़त रही जबकि बजाज फिन सर्व,बजाज फाइनेंस एवं टाटा मोटर में सबसे अधिक गिरावट आयी।इंडिया विक्स दिन के दौरान 14.25 प्रतिशत तक बढ़ा तथा 22.37 पर बंद हुआ जो आने वाले दिनों में बाजार में उतारचढ़ाव का संकेत दे रहा है।
 तकनीक आधार पर ,आज एक बड़ी नीची शुरुआत के बाद निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया है।निफ्टी 21 दिनों के डीएमए के बहुत नीचे बंद हुआ है जो बाजार में मंदड़ियों की  पकड़ का संकेत है।आरएसआई एवं एमएसीडी जैसे संकेतक दैनिक चार्ट पर दुर्बलता के संकेत दे रहे हैं।निफ्टी अभी भी 8 मार्च के स्तर 15671  के ऊपर है जो महत्वपूर्ण सपोर्ट का कार्य कर रहा है।निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट का डेटा दर्शा रहा है कि कॉल मे सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी ,उसके बाद 16200 निफ्टी पर है।पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है। निफ्टी का सपोर्ट 15600 ,फिर 15500 पर है, तेजी आने पर 16000 एक तात्कालिक अवरोध है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32400 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
तीव्र उतारचढ़ाव ट्रेडर को खरीद एवं बिक्री, दोनो ट्रेड में धन कमाने के बहुत अवसर दे सकते हैं।आज आने वाले भारत की रिटेल मुद्रास्फिति के डेटा पर भी सभी की दृष्टि है।
कुलमिला कर किसी भी तरफ बड़ी चाल आ सकती है।

ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)

Source: Choice India

Created On :   13 Jun 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story