सेंसेक्स 709 अंक फिसला, निफ्टी 15,400 के करीब बंद हुआ
- निफ्टी 225.50 अंकों की गिरावट के साथ 15
- 413.30 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 709.54 अंकों की गिरावट के साथ 51
- 822.53 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों तथा एसजीएक्स में दुर्बलता से भारतीय शेयर बाजार दो दिनों की बढ़त के पश्चात आज व्यापारिक सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को फिर से मंदी की चपेट में आ गया। निफ्टी 500 सूचकांक जो भारतीय शेयर बाजार का व्यापक प्रतिनिधित्व करता है, मार्केट के पूंजीकरण के 90 प्रतिशत को कवर करता है, वो 13 प्रतिशत नीचे गिर चुका है जो कि अब दीर्धकालीन निवेशकों के लिए भी चिंता का कारण बन सकता है।
सेंसेक्स 709 अंकों यानी कि 1.35 प्रतिशत की धुलाई के साथ 51822.53 पर बंद हुआ एवं निफ्टी ने 225 अंक अर्थात 1.44 प्रतिशत की हानि के साथ 15413.30 पर समाप्ति दी।
जबकि बैंक निफ्टी भी 1.53 प्रतिशत फिसल कर 32845.30 पर बंद हुआ। निफ्टी मिड कैप तथा निफ्टी स्माल कैप, दोनों लगभग एक प्रतिशत गिरे। निवेशक आज आने वाली महवपूर्ण फेड की टेस्टिमोनी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सभी क्षेत्र विशेष लाल रंग में बंद हुए।मंदी में सबसे अधिक योगदान मेटल तथा मीडिया का रहा जो 3 से 4 प्रतिशत टूटे। निफ्टी के शेयरों में बीपीसीएल, हीरोमोटर, डीविज लैब में सर्वाधिक बढ़त रही वहीं यूपीएल, हिंडाल्को तथा टाटा स्टील में प्रमुख गिरावट रही।
निफ्टी के ओपन इनरेरेस्ट डेटा में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 15700, फिर 15800 पर है जबकि पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15000, उसके बाद 15200 पर है। तकनीकी रूप से, निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक बियरिश कैंडलस्टिक बनाया है। आवरली चार्ट पर अगले ट्रेडिंग दिन के लिए निफ्टी 15550 एक छोटा अवरोधक है किंतु यदि इस स्तर के ऊपर निफ्टी बंदी देता है एवं टिकता है तो उपरोक्त अवधारणा निष्प्रभावी हो जाएगी।
एटीआर तथा एडीएक्स जैसे संकेतक में दैनिक चार्ट पर दुर्बलता बनी हुई है। निफ्टी का सपोर्ट 15200 है तथा 15600 तात्कालिक अवरोध के रूप में कार्य कर सकता है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32200 एवं अवरोध 33500 है। कुल मिला कर बाजार मंदी के पक्ष में है, उछाल पर बिकवाली तथा उतारचढ़ाव का सामना करने के लिए ऑप्शन में ट्रेड की रणनीति के साथ कार्य करने की सलाह है।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Created On :   22 Jun 2022 4:07 PM IST