सेंसेक्स 365 अंक लुढ़का, निफ्टी 16,300 पर बंद हुआ
- निफ्टी 109.40 अंक फिसलकर 16310.05 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 364.91 अंक टूटकर 54
- 470.67 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुर्बल वैश्विक संकेतो एवं एसजीएक्स के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (09 मई 2022, सोमवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 364.91 अंक यानी कि 0.67% टूटकर 54,470.67 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 109.40 अंक यानी कि 0.67% की गिरावट के साथ 16310.05 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 315.80 अंको की गिरावट के साथ 34275.40 पर समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 लाल बंद हुए जो व्यापक बिक्री को दर्शाते हैं। क्षेत्र विशेष में आयल एंड गैस, एफएमजीसी, पावर, रियलिटी, मेटल एवं पीएसयू बैंक के सूचकांक 1 से 2 % गिरे। आईटी सूचकांक में बढ़त रही।पावरग्रिड, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, इंफी में तेजी रही। रिलायंस, इंडसइंड बैंक, नेस्ले एवं हीरो मोटो में प्रमुख गिरावट रही।
तकनीकी रूप से, निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो खरीदार तथा बिकवाल दोनों के मध्य बाजार के रुख को लेकर अनिर्णय की अवधारणा दर्शाता है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने पिछली तेजी के मूव के 78.60 % के फिबोनाकी रेटर्समेंट स्तर पर सपोर्ट लिया है। यह दर्शाता है कि 61.80 % के एफ आर स्तर तक एक बार एक उछाल देखा जा सकता है।
निफ्टी ने आवरली चार्ट पर बोलिंगर के निचले बैंड पर सपोर्ट लिया है जो शर्ट टर्म में ट्रेंड रिवर्स का संकेत है। मोमेन्टम इंडिकेटर स्टॉकास्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा है, साथ ही आवरली चार्ट पर एक डाइवरजेन्स भी देखा गया है जो निकट में पुनः एक उछाल की संभावना का संकेत देता है। निफ्टी 16000 के आसपास सपोर्ट ले सकता है, 16600 एक तात्कालिक रेसिस्टेन्स के रूप में कार्य कर सकता है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33800 पर तथा रेसिस्टेन्स 35000 पर है।
बता दें कि, सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 612 अंक यानी कि 1.12 फीसदी गिरावट के साथ 54,223 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 174 अंक टूटकर 16,237 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Created On :   9 May 2022 3:56 PM IST