लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

Closing bell: Sensex falls 150 pts, Nifty also slips
लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
क्लोजिंग बेल लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 42.30 अंक की गिरावट के साथ 15
  • 732.10 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 153.13 अंक की गिरावट के साथ 52
  • 693.57 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्लोबल बाजारों से मिले गिरावट के संकेत के बाद देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (14 जून, मंगलवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 153.13 अंक यानी कि 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 52,693.57 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.30 अंक यानी कि 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 15,732.10 के स्तर पर बंद हुआ। 

जबकि बैंक निफ्टी ने 94.50 अंक नीचे 33311.55 पर समाप्ति दी। क्षेत्र विशेष में निफ्टी आईटी, मेटल तथा फार्मा में लाभ रहा जबकि ऑटो एवं एनर्जी में क्रमशः 0.05 प्रतिशत हानि रही। निफ्टी के शेयरों में भारती टेली, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल तथा डिवीज लैब में सर्वाधिक तेजी रही जबकि बजाज ऑटो, इंडसएंड बैंक, टेक महिंद्रा एवं ओएनजीसी सबसे अधिक गिरे।इंडिया विक्स 20 के ऊपर 2.15 % हानि के साथ 21.89 पर बंद हुआ जो आनेवाले सत्र में उतार चढ़ाव की तीव्रता के बढ़ने का संकेत है। 

तकनीकी मोर्चे पर, निफ्टी ने 21 दिनों के मासिक मूविंग एवरेज के सपोर्ट पर बियरिश कैंडल बनाया है जो निफ्टी के इन स्तरों को तोड़ने पर अधिक मंदी की संभावना दर्शाता है। निफ्टी ने राइजिंग होरिजेंटल लाइन पर 15660 पर सपोर्ट लिया है जो बनने या बिगड़ने का महत्वपूर्ण स्तर है। निफ्टी ने 100*200 आवरली मूविंग एवरेज के नीचे बंदी दी है जो ट्रेंड में दुर्बलता का संकेत है। मोमेन्टम इंडिकेटर स्टॉकिस्टिक तथा एमएसीडी दैनिक चार्ट पर नकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे है जो निफ्टी में दुर्बलता का संकेत है।

ओपन इंटरेस्ट में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी पर है जबकि पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 पर है। निफ्टी का सपोर्ट 15600 है, 15900 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32700 तथा अवरोध 34000 पर है। कुल मिलाकर निफ्टी चार्ट पर दुर्बल लग रहा है,15660 टूटने पर और भी दुर्बलता देखी जा सकती है।ट्रेड की दिशा के लिए निवेशक तथा ट्रेडर अमेरिकी शेयर बाजार पर निकट दृष्टि रखें।

पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India


 
 

Created On :   14 Jun 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story