सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, निफ्टी 16600 के पार
- सेंसेक्स 436.94 अंक की बढ़त के साथ 55
- 818.11 पर बंद हुआ
- निफ्टी 105.25 अंक की बढ़त के साथ 16
- 628 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (02 जून, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 436.94 अंक यानी कि 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,818.11 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 105.25 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,628 के स्तर पर बंद हुआ।
हालाँकि बैंक निफ्टी, निफ्टी की तुलना में दुर्बल रहा एवं 7.15 अंक गिर 35613.65 पर बंद हुआ। एनर्जी, मेटल तथा आईटी में खरीदारी देखी गयी जबकि ऑटो सूचकांक में मंदी रही। निफ्टी के शेयरों में रिलायंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा तथा एचसीएलटेक सर्वाधिक बढ़त वाले शेयर रहे जबकि अपोलो हॉस्पिटल, हीरो मोटर, आयशर मोटर में सबसे अधिक गिरावट रही।
निफ्टी ने दैनिक समयाविधि के चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो आने वाले सत्रों के लिए तेजी का संकेत दे रहा है। निफ्टी ने अपने पिछले तेजी के 38.2 प्रतिशत फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट स्तर को टेस्ट किया है जो 16640 है। इसको पार करने पर निफ्टी में अधिक शक्ति दिख सकती है। इसके अतिरिक्त निफ्टी 16450- 16700 के मध्य ट्रेड कर रहा है तथा रेसिस्टेन्स स्तर के निकट बंद हुआ है। इसको पार करने पर नयी खरीदारी दिख सकती है।
मोमेन्टम संकेतक स्टॉकिस्टिक आवरली चार्ट पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा है जो तेजी का संकेत है। निफ्टी का शक्तिशाली सपोर्ट 16400 हो सकता है, तेजी आने पर 16700 एक तात्कालिक अवरोध का कार्य कर सकता है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34800 तथा 36000 अवरोध है।कुलमिला कर आनेवाले सत्र में मार्किट में तेजी देखी जा सकती है।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Created On :   2 Jun 2022 4:44 PM IST