Closing bell: सेंसेक्स 49700 के पार बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी
- निफ्टी 54.75 अंक ऊपर के स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 84.45 अंक ऊपर के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (08 अप्रैल, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.45 अंक यानी 0.17 फीसदी ऊपर 49746.21 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.75 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 14873.80 के स्तर पर बंद हुआ।
लगातार नौवें दिन पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर, चुकाना होगी ये कीमत
आज JSW स्टील, टाटा स्टील, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सन फार्मा, ONGC, बजाज फाइनेंस, SBI लाइफ और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज मीडिया, IT, ऑटो, FMCG मेटल, और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं प्राइवेट बैंक, PSU बैंक, बैंक, फार्मा और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर बंद हुआ।
EMI पर नहीं मिलेगी राहत, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव
बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स बीते सत्र से 223.50 अंकों की तेजी के साथ 49,885.26 पर खुला था। वहीं निफ्टी बीते सत्र से 56.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,875.65 पर खुला था।
Created On :   8 April 2021 4:01 PM IST