Closing bell: सेंसेक्स 226 अंक की बढ़त पर बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी

Closing bell: Sensex closed on a gain of 226 points, Nifty also gained
Closing bell: सेंसेक्स 226 अंक की बढ़त पर बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी
Closing bell: सेंसेक्स 226 अंक की बढ़त पर बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 65.90 बढ़त के साथ 15
  • 856.35 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 226.04 अंक बढ़त के साथ 52
  • 925.04 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (25 जून, शुक्रवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 226.04 अंक यानी कि 0.43 फीसदी ऊपर 52,925.04 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.90 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 15,856.35 के स्तर पर बंद हुआ। 

Fuel prices: आमजन को आज पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से मिली राहत

आज ICICI बैंक, SBI, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं NTPC, रिलायंस, टाइटन, एशियन पेंट्स और  हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें PSU बैंक, ऑटो, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, बैंक, IT, प्राइवेट बैंक,  और मेटल फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

बता दें कि सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 145.80 अंकों यानी कि 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 52844.80 के स्तर पर खुला था। वहीं  निफ्टी 49.50 अंकों यानी कि 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 15840 के स्तर पर खुला था।

कोविड काल में रिलायंस ने दिए 75 हजार नए रोजगार 

जबकि बीते कारोबारी दिन (24 जून, गुरुवार) बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। वहीं शाम को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 392.92 अंक यानी कि 0.75 फीसदी ऊपर 52,699.00 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 103.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 15,790.45 के स्तर पर बंद हुआ था।  

Created On :   25 Jun 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story