Closing Bell: सेंसेक्स 354 अंकों की गिरावट पर हुआ बंद, निफ्टी भी हुआ धड़ाम
- निफ्टी 120.30 अंक नीचे 15
- 632.10 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 354.89 अंक नीचे 52
- 198.51 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (20 जुलाई, मंगलवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 354.89 अंक टूटकर 52,198.51 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 120.30 अंक की गिरावट के साथ 15,632.10 के स्तर पर बंद हुआ।
Fuel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आमजन परेशान
बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 120.52 अंक यानी कि 0.23 फीसदी नीचे 52,432.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 48.45 अंकों यानी कि 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 15,703.95 के स्तर पर खुला था।
जबकि बीते कारोबारी दिन (19 जुलाई, सोमवार) भी बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। वहीं दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 586.66 अंक यानी कि 1.10 फीसदी नीचे 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 171.00 अंक यानी कि 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   20 July 2021 3:18 PM IST