Closing Bell: सेंसेक्स 395 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 15,800 के पार
- निफ्टी 112.15 अंको की तेजी के साथ 15
- 834 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 395.33 अंकों की तेजी के साथ 52880 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (05 जुलाई, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 395.33 अंकों की तेजी के साथ 52880 पर बंद हुआ।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 112.15 अंको की बढ़त के साथ 15,834.35 पर बंद हुआ।
Fuel price: पेट्रोल अब दिल्ली में लगाने जा रहा शतक, जानें कितनी बढ़ी आज कीमतें
बता दें कि सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 228.23 अंकों यानी कि 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 52712.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 69.30 अंक यानी कि 0.44 फीसदी ऊपर 15791.50 के स्तर पर खुला था।
Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
जबकि बीते सत्र (02 जुलाई, शुक्रवार) में बाजार तेजी के साथ खुला था और बंद होते समय भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे थे। सेंसेक्स 166.07 अंक यानी कि 0.32 फीसदी ऊपर 52,484.67 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 42.20 अंक यानी कि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 15,722.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   5 July 2021 4:14 PM IST