सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 16700 के पार

Closing bell: Sensex close up 350 points, Nifty crosses 16700
सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 16700 के पार
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 16700 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 129 अंक की तेजी के साथ 16
  • 787 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 389 अंक की बढ़त के साथ 56
  • 247 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले और माह के आखिरी दिन (28 फरवरी, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की खबरों से उत्साहित निवेशकों ने जमकर लिवाली की। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 389 अंक की बढ़त के साथ 56,247 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 129 अंक की तेजी के साथ 16,787 के स्तर पर बंद हुआ।

अगले माह महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, जानें आज कितनी चुकानी होगी कीमत

निफ्टी की 50 कंपनियों में हिंडाल्को के शेयरों के दाम सबसे अधिक 7.2 प्रतिशत की तेजी में चढ़े। इसके बाद टाटा स्टील के शेयरों में 6.3 प्रतिशत, पावर ग्रिड में 5.6 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील में 4.6 प्रतिशत और बीपीसीएल में 3.9 प्रतिशत की बढ़त रही।

निफ्टी में सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक को उठाना पड़ा। निफ्टी में सबसे अधिक धातु तथा तेल और गैस के सूचकांक में तेजी रही।

कच्चे तेल की कीमतें 95 से 100 डॉलर प्रति बैरल रेंज में रहने की उम्मीद

बता दें कि, सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 762 अंक की गिरावट के साथ 55,096 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 221 अंक की गिरावट के साथ 16,437 के स्तर पर खुला था।

जबकि बीते सत्र (25 फरवरी, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला थाऔर शाम को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1328 अंकों की बढ़त के साथ 55,858 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 410 अंक यानी कि 2.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,658 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

 

Created On :   28 Feb 2022 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story