बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी हुआ धड़ाम

Closing bell: Sensex broke more than 1000 pts, Nifty also took a hit
बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी हुआ धड़ाम
क्लोजिंग बेल बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी हुआ धड़ाम
हाईलाइट
  • निफ्टी 276.30 अंक की गिरावट के साथ 16
  • 201.80 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 1
  • 016.84 की गिरावट के साथ 54
  • 303.44 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (10 जून, शुक्रवार) जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,016.84 यानी कि 1.84% की भारी गिरावट के साथ 54,303.44 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 276.30 अंक यानी कि 1.68% की गिरावट के साथ 16,201.80 के स्तर पर बंद हुआ। 

जबकि बैंक निफ्टी में 601.65 अंक की गिरावट रही एवं इसने 34483.80 पर समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 हानि में रहे जो व्यापक बिक्री दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष लाल रंग में बंद हुए। निफ्टी आईटी, फाइनेंसियल सर्विसेज तथा बैंकिंग 1.5 -2 प्रतिशत नीचे रहे। निफ्टी शेयरों में एशियन पेंट, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल एवं ग्रासिम में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक तथा एचडीएफसी में सबसे अधिक गिरावट रही।

निफ्टी ने साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया है जो नीचे की एक नई चाल का संकेत है। निफ्टी 21 दिन के मूविंग एवरेज के नीचे बंद हुआ तथा उसने 16240 का पिछला सपोर्ट भी तोड़ दिया है जिसने मंदी के रुख को अधिक शक्तिशाली बना दिया है। मोमेन्टम इंडिकेटर स्टॉकिस्टिक दैनिक चार्ट पर नकारात्मक क्रॉस ओवर के साथ ट्रेड कर रहा है जो मंदी का संकेत दे रहा हैं। साथ में निफ्टी सुपर ट्रेंड इंडिकेटर के रेसिस्टेन्स के साथ ट्रेड कर रहा है वो भी आने वाले सत्र के लिए कमजोरी दर्शा रहा है।

एफआईआई ने अब तक इस माह 14810 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है। ये भी एक नकारात्मक संकेत है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल में सबसे अधिक ओपन इंटेरेस्ट 16500 पर है जबकि पुट में 16000 निफ्टी पर है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 का आसपास है एवं निकटतम अवरोध 16500 पर है बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34000 तथा अवरोध 35500 है। कुलमिला के निफ्टी चार्ट पर दुर्बल लग रहा है तथा ऊपरी स्तरों पर बिकी का दबाव है। निवेशकों को शेयर विशेष में ट्रेड करने की सलाह है। सोमवार को ट्रेडिंग के लिए वैश्विक शेयर बाजार तथा एसजीएक्स की चाल पर ध्यान रखें।

पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Created On :   10 Jun 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story