जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ
- निफ्टी 51.55 अंकों की तेजी 16
- 614.60 के स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 209.69 अंकों की तेजी के साथ 55
- 792.27 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 अगस्त, मंगलवार) जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही रिकॉर्ड स्तर को छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 209.69 अंकों की तेजी के साथ 55,792.27 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.55 अंकों की तेजी के साथ 16,614.60 के स्तर पर बंद हुआ।
गोदरेज इंड्स्ट्रीज के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, इस करीबी व्यक्ति को सौंपी कमान
आज दिनभर के कारोबार के बाद विप्रो, नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर, टेक हिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं UPL, JSW स्टील, अडाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG, IT और फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें PSU बैंक, फाइनेंस सर्विस, मेटल, रियल्टी, मीडिया, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
बता दें कि सुबह शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 अगस्त, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 119.91 अंक नीचे 55462.67 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 37.80 अंकों की गिरावट के साथ 16525.20 के स्तर पर खुला था।
फूड प्राइज के दामों में आई गिरावट से जुलाई में 5.59% पर पहुंची महंगाई दर
जबकि दिनभर की उतार चढ़ाव के बाद बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 145.29 अंकों की तेजी के साथ 55,582.58 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 33.95 अंकों की तेजी के साथ 16,563.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   17 Aug 2021 4:25 PM IST