आरबीआई के फैसले से बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 215, निफ्टी 60 अंक फिसला
- निफ्टी 60 अंक की गिरावट के साथ 16356.25 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 214.85 अंक की गिरावट के साथ 54892.50 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज आरबीआई ने मुद्रास्फिति तथा तेल के बढ़ते मूल्यों पर अंकुश लगाने के प्रयास के रूप में रेपो रेट में 50 आधार की वृद्धि कर उसे 4.90 प्रतिशत कर दिया। शेयर बाजार में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा और कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (08 जून, बुधवार) घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214.85 अंक यानी कि 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54892.50 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60 अंक यानी कि 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16356.25 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी में 0.14 प्रतिशत की गिरावट रही। एनएसई मिड कैप तथा स्माल कैप क्रमशः आधा प्रतिशत नीचे रहे। क्षेत्र विशेष में निफ्टी रियलिटी एवं मीडिया दोनों ने 1.49 प्रतिशत का तेजी के पक्ष में योगदान दिया। निफ्टी एफएमसीजी, आयल एंड गैस में एक प्रतिशत की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में एसबीआई, टाटा स्टील, डॉ रेड्डी में सर्वाधिक तेजी दिखी जबकि भारती टेली, आईटीसी एवं रिलायंस में सबसे अधिक मंदी रही। इंडिया विक्स थोड़ा ठंडा पड़ा तथा 20 के स्तर के नीचे दिन के दौरान 2.89 प्रतिशत तक गिर अंततः 19.84 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव में कमी आने का संकेत है।
तकनीकी आधार पर निफ्टी ने दैनिक समयाविधि में बियरिश कैंडलस्टिक बनाया है। तेजड़िये फंसे हुए हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों में निफ्टी लगातार दो दिन तेजी के साथ बंद नहीं हुआ है। आवरली चार्ट पर अब निफ्टी 16500 जो उसका सपोर्ट था, वो अब रेसिस्टेन्स के रूप में परिवर्तित हो गया है जो साप्ताहिक कटान के मध्य और भी कमजोरी आ सकने के संकेत हैं। हालांकि यदि निफ्टी 16500 के ऊपर बंद होता है, टिकता है तो फिर मंदी की धारणा बदल सकती है। दैनिक चार्ट पर एटीआर तथा एडीएक्स दुर्बल बने हुए हैं।
बढ़ने एवं घटने वाले शेयरों का अनुपात 0.73 प्रतिशत रहा जो थोड़ी दुर्बलता का ही संकेत है। निफ्टी 16100 फिर 16000 पर सपोर्ट ले सकता है, तेजी में 16550 अवरोध है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34200 तथा अवरोध 35700 है। कुल मिला कर निफ्टी चार्ट पर दुर्बलता दिखा रहा है। निवेशकों तथा ट्रेड्स को ऑप्शन के द्वारा काम करने की सलाह है ताकि कल साप्ताहिक कटान के दिन उतार चढ़ाव के प्रभाव को सीमित किया जा सके। छोटी उछाल के लिए गिरावट पर खरीदारी एक अच्छी रणनीति हो सकती है।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Created On :   8 Jun 2022 4:37 PM IST