निफ्टी ने रचा इतिहास, पहली बार 16900 के पार, सेंसेक्स 57 हजार के करीब बंद हुआ 

Closing Bell: Nifty above 16900 for the first time, Sensex closed near 57 thousand
निफ्टी ने रचा इतिहास, पहली बार 16900 के पार, सेंसेक्स 57 हजार के करीब बंद हुआ 
Closing Bell निफ्टी ने रचा इतिहास, पहली बार 16900 के पार, सेंसेक्स 57 हजार के करीब बंद हुआ 
हाईलाइट
  • निफ्टी 225.85 अंकों की बढ़त के साथ 16
  • 931.05 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 765.04 अंकों की बढ़त के साथ 56
  • 889.76 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (30 अगस्त, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं सेंसेक्स में भी तेजी देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 765.04 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पहली बार 225.85 अंकों की तेजी के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ।

लगातार छठवें दिन स्थिर हैं पेट्रोल- डीजल की कीमतें, जानें आपके शहर का दाम

आज दिनभर के कारोबार के बाद टाटा स्टील, कोल इंडिया, डिविस लैब, एक्सिस बैंक  और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं आयशर मोटर्स, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज IT के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें PSU बैंक, FMCG, मेटल, फार्मा, ऑटो और मीडियाफाइनेंस सर्विस, रियल्टी, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

बता दें कि सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 321.99 अंक की तेजी के साथ 56,446.71 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 103.30 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 16,808.50 के स्तर पर खुला था। 

LG ने स्मार्ट बिल्डिंग सॉल्यूशंस के लिए हुंडई एलीवेटर के साथ की साझेदारी

जबकि बीते कारोबारी सत्र (27 अगस्त, शुक्रवार) में बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। वहीं दिनभर की उतार चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 175.62 अंक ऊपर  56,124.72 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 68.30 अंक की तेजी के साथ 16,705.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   30 Aug 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story