लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों धड़ाम 

Closing Bell: Market declines for the fourth consecutive day, both Sensex Nifty fall
लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों धड़ाम 
क्लोजिंग बेल लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों धड़ाम 
हाईलाइट
  • निफ्टी 151 अंक टूटकर 17
  • 665 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 575 अंकों की गिरावट के साथ 59
  • 035 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (07 अप्रैल, गुरुवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। यह लगातार चौथा दिन रहा जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 575 अंकों की गिरावट के साथ 59,035 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 151 अंक टूटकर 17,665 के स्तर पर बंद हुआ।  

ये भी पढ़ें:- 120 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 18 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा गिरावट टाइटन (3 प्रतिशत), एचडीएफसी (2.9 प्रतिशत) और एचडीएफसी बैंक (2.19 प्रतिशत) के शेयरों में रही है।  वहीं सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में एक्सिस बैंक
2.38 प्रतिशत आईसीआईसीआई बैंक 1.12 प्रतिशत और एचयूएल 1 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। 

गुरुवार के कारोबार में फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर में मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं ऑयल एंड गैस सेक्टर इंडेक्स में 2.24 प्रतिशत, मेटल और एनर्जी सेक्टर इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। जबकि मीडिया और आईटी सेक्टर इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा मिली है।

देखा जाए तो आज 1713 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। वहीं बीएसई पर 1697 स्टॉक्स बढ़कर बंद हुए, जबकि 185 स्टॉक साल के नए उच्चतम स्तर पर और 12 स्टॉक साल के निचले स्तरों पर रहे।

ये भी पढ़ें:- 120 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 309 अंकों की गिरावट के साथ 59,301 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 79 अंक टूटकर 17728 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बीते कारोबारी दिन (06 अप्रैल, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था जबकि शाम को बंद होते समय बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट रही। इस दौरान सेंसेक्स 566 अंकों की गिरावट के साथ 59,610 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 150 अंक टूटकर 17,808 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   7 April 2022 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story