Closing Bell: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 50500, निफ्टी 15700 के पार
- निफ्टी 26.25 अंक ऊपर 15
- 700 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 14.25 अंक ऊपर 52
- 588 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (22 जून, मंगलवार) उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.25 अंक यानी कि 0.03 फीसदी ऊपर 52,588.71 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.17 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15,772.75 के स्तर पर बंद हुआ।
आज श्री सीमेंट, SBI लाइफ, यूपीएल, मारुति और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फाइनेंस सर्विसेज, FMCG, बैंक, रियल्टी और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं PSU बैंक, आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल और मीडिया हरे निशान पर।
बता दें कि सुबह शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। कुछ देर बाद ही बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार ने इतिहास रचा और सेंसेक्स पहली बार 53000 के पार जा पहुंचा था। आज सेंसेक्स 235.07 अंकों यानी कि 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 52809.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 76.00 अंकों यानी कि 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 15822.50 के स्तर पर खुला था।
6 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर खुदरा महंगाई दर, मई में बढ़कई हुई 6.3%
बात करें बीते दिन (21 जून, सोमवार) की तो बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 230.01 अंक यानी कि 0.44 फीसदी ऊपर 52,574.46 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 63.15 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 15,746.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   22 Jun 2021 4:23 PM IST