Closing bell: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 259 अंक ऊपर पहुंचा सेंसेक्स
- निफ्टी 49.35 अंक की बढ़त के साथ 13
- 981.95 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 133.14 अंक की बढ़त के साथ 47
- 746.22 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (बुधवार, 30 दिसंबर) भी हरे निशान पर बंद हुआ। यह लगातार छठवां दिन है जब प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.28 फीसद या 133.14 अंक की बढ़त के साथ 47,746.22 पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 0.35 फीसद या 49.35 अंक की बढ़त के साथ 13,981.95 पर बंद हुआ।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज क्या हुआ बदलाव, यहां जानें
आज अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस और इचर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज बैंक, फार्मा, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया, ऑटो और मेटल शामिल हैं।
बता दें कि आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 38.72 अंक (0.08 फीसदी) की तेजी के साथ 47,651.80 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.08 फीसदी (11.10 अंक) ऊपर 13,943.70 के स्तर पर खुला था।
Created On :   30 Dec 2020 4:50 PM IST