Closing bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 465- निफ्टी 15 हजार के नीचे

Closing bell: Market closed with a fall, Sensex 465-Nifty below 15 thousand
Closing bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 465- निफ्टी 15 हजार के नीचे
Closing bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 465- निफ्टी 15 हजार के नीचे
हाईलाइट
  • निफ्टी 137.65 अंक नीचे 14
  • 496.50 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 465.01 अंक नीचे 48
  • 253.51 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (04 मई, मंगलवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 465.01 अंक यानी 0.95 फीसदी नीचे 48,253.51 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 137.65 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 14,496.50 के स्तर पर बंद हुआ। 

Fuel Price: चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम

आज SBI लाइफ, BPCL, ONGC, अडाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा कंज्यूमर, सिप्ला, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस और डिविस लैब के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज PSU बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें IT, FMCG, मेटल, ऑटो, फार्मा, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 267.74 अंकों यानी कि 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 48986.26 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 84.30 अंक यानी 0.58 फीसदी के उछाल के साथ 14718.50 के स्तर पर खुला था।

Created On :   4 May 2021 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story