Closing Bell: बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52900, निफ्टी 15800 के पार

Closing Bell: Market closed on the edge, Sensex 52900, Nifty above 15800
Closing Bell: बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52900, निफ्टी 15800 के पार
Closing Bell: बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52900, निफ्टी 15800 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 41.60 अंक ऊपर 15
  • 853.95 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 134.32 अंक ऊपर 52
  • 904.05 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (14 जुलाई, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134.32 अंक यानी कि 0.25 फीसदी ऊपर 52,904.05 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.60 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 15,853.95 के स्तर पर बंद हुआ।

आसमान छू रहीं पेट्रोल- डीजल की कीमतें, जानें आज आपके शहर में क्या है दाम

आज HCL टेक, LT, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, नेस्ले इंडिया और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज IT मेटल, फार्मा और मीडिया हरे निशान पर बंद हुए। वहीं FMCG, PSU बैंक,ऑटो, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर बंद हुए। 

बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 2.6 अंक नीचे 52,767.13 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 3.65 अंकों यानी कि 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15,808.70 के स्तर पर खुला था। 

Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान 

वहीं बीते कारोबारी दिन (13 जुलाई, मंगलवार) बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 397.04 अंक यानी कि 0.76 फीसदी ऊपर 52,769.73 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 119.75 अंक यानी कि 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 15,812.35 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   14 July 2021 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story