Closing Bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 66 और निफ्टी 15 अंक लुढ़का
- निफ्टी 15.40 अंकों की गिरावट के साथ 15
- 763.05 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 66.23 अंकों की गिरावट के साथ 52
- 586.84 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (30 जुलाई, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 66.23 अंकों यानी कि 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 52,586.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.40 अंकों यानी कि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 15,763.05 के स्तर पर बंद हुआ।
Fuel Price: कच्चे तेल में नरमी से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में राहत
दिनभर के कारोबार के बाद आज एसबीआई, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स, और श्री सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एसबीआई, यूपीएल, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज पीएसयू बैंक, मेटल, फाइनेंस सर्विस, बैंक और प्राइवेट बैंक, गिरावट पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, आईट, मीडिया, बैंक, रियल्टी, फार्मा और ऑटो बढ़त पर बंद हुए।
बता दें कि सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 38.86 अंक यानी कि 0.07 फीसदी ऊपर 52691.93 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 10.50 अंकों यानी कि 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 15789 के स्तर पर खुला था।
ओपेक+ देशों के इस निर्णय का होगा असर, पेट्रोल- डीजल जल्द हो सकता है सस्ता
बीते कारोबारी दिन (29 जुलाई, गुरुवार) बाजार तेजी के साथ खुला था। वहीं शाम को सेंसेक्स 209.36 अंकों यानी कि 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 52,653.07 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 69.05 अंकों यानी कि 0.44 फीसदी के उछाल के साथ 15,778.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   30 July 2021 4:18 PM IST