गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 237 अंक फिसला, निफ्टी भी टूटा
- निफ्टी 55 अंक की गिरावट के साथ 17
- 476 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 237 अंक की गिरावट के साथ 58
- 339 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (13 अप्रैल, बुधवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 237 अंक यानी कि 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 58,339 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 55 अंक यानी कि 0.31 फीसदी टूटकर 17,476 के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें:- मप्र में पेट्रोल 120 के पार, जानें आज आपको कितनी चुकाना पड़ेगी पेट्रोल- डीजल की कीमत
बाजार बंद होने के दौरान करीब 1811 शेयरों में तेजी रही, 1494 शेयरों में गिरावट देखी गई जबकि 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर में भारी गिरावट रही। वहीं ओएनजीसी, आईटीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, सन फार्मा और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। आज रियल्टी, ऑटो और बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स एफएमसीजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले थे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 267.36 अंक की बढ़त के साथ 58,844 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 83 की तेजी के साथ 17,614 के स्तर खुला था।
ये भी पढ़ें:- हीरो ने बढ़ाई अपनी मोटरसाइकिलों की कीमत, जानें आपकी पसंदीदा बाइक के नए रेट
जबकि, बीते कारोबारी दिन (12 अप्रैल, मंगलवार) बाजार कमजोरी के साथ खुला था और शाम को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 388 अंक यानी कि 0.66 फीसदी गिरावट के साथ 58,576 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 145 अंक यानी कि 0.82 फीसदी टूटकर 17,530 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   13 April 2022 4:08 PM IST