गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 17 अंक फिसला, निफ्टी भी लुढ़का
- निफ्टी 15.70 अंकों की गिरावट के साथ 17
- 362.10 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 17.43 अंकों की गिरावट के साथ 58
- 279.48 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (07 सितंबर, मंगलवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस तरह लगातार 3 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला खत्म हुआ और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17.43 अंकों की गिरावट के साथ 58,279.48 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.70 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17,362.10 के स्तर पर बंद हुआ।
आज नहीं घटे पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत
आज दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद ITC, HDFC, भारती एयरटेल, ग्रासिम, और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं BPCL, हिंडाल्को, सन फार्मा, विप्रो और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG, फाइनेंस सर्विस और मीडिया हरे निशान पर बंद हुए। वहीं PSU बैंक, IT, फार्मा, ऑटो, रियल्टी, मेटल, बैंक और प्राइवेट बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बता दें कि सुबह बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स111.94 अंकों की तेजी के साथ 58408.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 28.90 अंकों की बढ़त के साथ 17406.70 के स्तर पर खुला था।
वित्त वर्ष 2022 में देश के सीएडी को 1 फीसदी से अधिक आर्थिक गतिविधियों में तेजी
जबकि बीते कारोबारी दिन बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था। वहीं तेजी के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 166.96 अंकों की बढ़त के साथ 58,296.91 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 54.20 अंकों की तेजी के साथ 17,377.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   7 Sept 2021 4:09 PM IST