Closing bell: मामूली बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 44600 के पार
- निफ्टी 13150 के पार पहुंचकर बंद हुआ
- सेंसेक्स ने पहली बार 44900 का स्तर पार किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (03 दिसंबर, गुरुवार) को बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 44900 का स्तर पार किया। वहीं निफ्टी भी 13150 के पार चला गया। आज के कारोबार में मेटल और आटो शेयरों का सपोर्ट मिला है। हालांकि आईटी और निजी बेंकों ने दबाव बढ़ाया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 15 अंकों की तेजी रही है और यह 44,632.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 20 अंक मजबूत होकर 13134 के स्तर पर बंद हुआ है।
RBI का आदेश: HDFC बैंक की नई डिजिटल गतिविधियों पर रोक
आज ओएनजीसी, मारुति, एनटीपीसी, हिंडाल्को और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज बैंक, आईटी, प्राइवेट बैंक और फाइनेंस सर्विसेज के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, फार्मा, मीडिया, रियल्टी, ऑटो और मेटल शामिल हैं।
Created On :   3 Dec 2020 4:53 PM IST