Closing bell: सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 2.56 अंक, निफ्टी 7.95 अंक नीचे
- निफ्टी 7.95 अंक नीचे 15
- 574.85 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 2.56 अंक नीचे 51
- 934.88 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे और जून माह के पहले दिन (01 जून, मंगलवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मामूली गिरावट देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.56 अंक यानी कि 0.00 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 51,934.88 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.95 अंक यानी 0.05 फीसदी नीचे 15,574.85 के स्तर पर बंद हुआ।
Fuel Price: जून के पहले दिन इतनी बढ़ गई पेट्रोल- डीजल की कीमत
आज SBI, HDFC, ONGC बजाज फाइनेंस और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं JSW स्टील, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और ICICI बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज IT, मीडिया और फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें FMCG, PSU बैंक, ऑटो, रियल्टी, मेटल, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
बता दें कि आज सुबह बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। जहां सेंसेक्स 93.36 अंकों यानी कि 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 52030.80 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.40 अंक यानी कि 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 15609.20 के स्तर पर खुला था।
40 साल में देश की इकोनॉमी का सबसे खराब दौर
वहीं बीते सत्र (31 मई, सोमवार) में सेंसेक्स 514.56 अंक यानी 1.00 फीसदी ऊपर 51,937.44 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी 147.15 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15,582.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   1 Jun 2021 3:22 PM IST