Closing bell: सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 63.84 अंक नीचे आया
- निफ्टी 14634.15 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स में 63.84 अंक की गिरावट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (03 मई, सोमवार) गिरावट रही। दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 63.84 अंक यानी 0.13 फीसदी नीचे 48718.52 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14634.15 के स्तर पर बंद हुआ।
Fuel Price: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
आज SBI लाइफ, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स और मारुति के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाइटन, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, एक्सिस बैंक और BPCL के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज IT, FMCG, मेटल, ऑटो, और फार्मा हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, PSU बैंक, फार्मा, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर बंद हुआ।
भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि
आपको बता दें कि आज सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 604.58 अंकों यानी 1.24 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 48177.78 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 171.90 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14459.20 के स्तर पर खुला था।
Created On :   3 May 2021 4:02 PM IST