बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 514 अंक उछला, निफ्टी 17 हजार के पार
- निफ्टी 157.90 अंकों की बढ़त के साथ 17
- 234.15 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 514.33 अंकों की बढ़त के साथ 57
- 852.54 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (02 सितंबर, गुरुवार) शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही उच्चतम स्तर पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 514.33 अंकों की बढ़त के साथ 57,852.54 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 157.90 अंकों की तेजी के साथ 17,234.15 के स्तर पर बंद हुआ।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली राहत, जानें आज कितनी चुकाना होंगे दाम
आज दिनभर के कारोबार के बाद HDFC लाइफ, TCS, सिप्ला, श्री सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ONGC, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, डिविस लैब और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज PSU बैंक और ऑटो के अलावा सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें IT, FMCG, मीडिया, बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विस, मेटल फार्मा और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
बता दें कि, सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 37.42 अंक की तेजी के साथ 57375.63 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 7.50 अंकों की बढ़त के साथ 17083.80 के स्तर पर खुला था।
सीबीडीटी ने विवाद से विश्वास योजना के तहत भुगतान की समय सीमा बढ़ाई
जबकि बीते कारोबारी दिन (01 सितंबर, बुधवार) बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 214.18 अंकों की गिरावट के साथ 57,338.21 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 55.95 अंकों की गिरावट के साथ 17,076.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   2 Sept 2021 4:18 PM IST