दिल्ली: सस्ती प्याज के लिए लगी लंबी कतारें, कृषि मंत्री बोले- कुछ दिनों में कम होंगे दाम
- कई जगह प्याज के दाम 80 रु. प्रति किलो
- वैन के माध्यम से बेची जा रही प्याज
- सरकार द्वारा एक्सपोर्ट घटाने के उपाय
- सस्ती प्याज खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतारें
डिजिटल डेस्क दिल्ली। देश के कई क्षेत्रों में प्याज के दाम 70-80 रु. प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में सरकार ने लोगों को राहत देने की पहल की है। महंगी प्याज से दिल्ली के लोगों की आंखों से बह रहे आंसुओं को पोंछने की कोशिश करते हुए सरकार ने 22 रु. प्रति किलो प्याज बेचना शुरू किया है। इसके लिए कुछ जगहों पर वैन के माध्यम से प्याज बेची जा रही है। सरकार द्वारा बेची जा रही इन सस्ती प्याजों को खरीदने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।
कुछ ही दिन पहले दिल्ली में प्याज 30-40 रु. प्रति किलो बिक रही थी लेकिन अब इसका भाव 80 रु. तक पहुंच चुका है। इसी बीच, सरकार ने लोगों को महज 22 रु. प्रति किलो की दर पर प्याज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। हालांकी एक व्यक्ति को सिर्फ दो किलो प्याज ही मिल रही है लेकिन फिर भी लोग इसके लिए दो-दो घंटे तक लंबी कतारों में खड़े हो रहे हैं। बता दें कि प्याज की कीमत में अचानक आयी इस तेजी का कारण मध्यप्रदेश और दक्षिण भारत में हुई भारी बारिश है। एक तरफ दक्षिण भारत में जोरदार बारिश के चलते फसल बर्बाद हो चुकी है तो वहीं नमी के कारण मध्य प्रदेश में भी प्याज का स्टॉक कम हो चुका है।
सरकार के पास है बफर स्टॉक
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि अगले कुछ दिन में प्याज की दर घटेगी। उन्होंने बताया कि सरकार हालात से वाकिफ है। तोमर ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं और किसानों के हितों में संतुलन का ध्यान रखते हुए कई कदम उठा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र के पास 56 हजार टन प्याज का बफर स्टॉक है, जिसमें से 16 हजार टन जारी किया जा चुका है। सरकार ने एक्सपोर्ट घटाने के उपाय भी किए हैं और साथ ही कालाबाजारी की रोकथाम भी की जा रही है।
Created On :   24 Sept 2019 4:57 PM GMT