निवेश की संभावनाओं से दुनिया को अवगत कराने का अभियान

Campaign to inform the world about the possibilities of investment in MP
निवेश की संभावनाओं से दुनिया को अवगत कराने का अभियान
मप्र निवेश की संभावनाओं से दुनिया को अवगत कराने का अभियान
हाईलाइट
  • मप्र में निवेश की संभावनाओं से दुनिया को अवगत कराने का अभियान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में अगले माह 11 व 12 जनवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रही है। इसमें दुनिया के देशों के निवेशकों को बुलाने के लिए राज्य सरकार का अभियान जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मध्यप्रदेश की उदार औद्योगिक नीति के कारण निवेशक बड़ी संख्या में यहां निवेश कर रहे हैं। राज्य शासन ने निवेश संवर्धन पर मंत्रि परिषद समिति बनाई है जो औद्योगिक निवेश के प्रस्तावों को जरूरी रियायतें देकर हरी झंडी प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार देर रात वीडियो कांफ्रेंस द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में यूके सहित अन्य देशों के उद्योगपतियों एवं बिजनेस कमेटी से संवाद कर रहे थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अन्य देशों के निवेशकों को पेन ड्राइव भेज कर भी मध्यप्रदेश की विशेषताओं और निवेश संभावनाओं की जानकारी दी गयी है। इस संवाद से 200 से अधिक प्रतिभागी जुड़े। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि फ्रेंड्स ऑफ एमपी से हजारों लोग जुड़ गए हैं। यूके और यूएसए सहित कई देशों में मध्यप्रदेश के हितैषी मित्र सक्रिय हैं। राज्य के विकास में इनका पूरा सहयोग लिया जाएगा।

वर्चुअल संवाद में यूके में भारतीय हाई कमिश्नर विक्रम के दोराईस्वामी, फिक्की के प्रतिनिधि, लंदन चैम्बर ऑफ एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि, यूरोप इंडिया चैम्बर आफ कामर्स, फ्रेंडस ऑफ एमपी, यूके इंडिया बिजनेस कॉउंसिल, यूके में भारतीय मिशन और मेनचेस्टर इंडिया पार्टनरशिप के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Dec 2022 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story