मुहर्रम के कारण आज शेयर बाजार बंद
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई मुहर्रम के कारण आज मंगलवार को व्यापार के लिए बंद
- मेटल और सराफा सहित थोक जिंस बाजार भी आज व्यापार के लिए बंद
- विदेशी मुद्रा और कमोडिटी वायदा बाजारों में भी आज कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई मुहर्रम के कारण आज मंगलवार को व्यापार के लिए बंद हैं। विदेशी मुद्रा और कमोडिटी वायदा बाजारों में भी आज कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी। मेटल और सराफा सहित थोक जिंस बाजार भी आज व्यापार के लिए बंद हैं।
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 163.68 अंकों की तेजी के साथ 37,145.45 पर और निफ्टी 56.85 अंकों की तेजी के साथ 11,003.05 पर बंद हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.29 अंकों की गिरावट के साथ 36,969.48 पर खुला और 163.68 अंकों या 0.44 फीसदी तेजी के साथ 37,145.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,244.08 के ऊपरी स्तर और 36,784.47 के निचले स्तर को छुआ था।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (4.47 फीसदी), मारुति (2.39 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (2.18 फीसदी), कोटक बैंक (2.05 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -एचसीएल टेक (1.58 फीसदी), इंफोसिस (1.30 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.21 फीसदी), बजाज ऑटो (0.75 फीसदी) और टीसीएस (0.65 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 129.99 अंकों की तेजी के साथ 13,494.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 115.37 अंकों की तेजी के साथ 12,709.96 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.5 अंकों की गिरावट के साथ 10,936.70 पर खुला और 56.85 अंकों या 0.52 फीसदी तेजी के साथ 11,003.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,028.85 के ऊपरी और 10,889.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.75 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.74 फीसदी), औद्योगिक (1.37 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.05 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.94 फीसदी)।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.81 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.53 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,597 शेयरों में तेजी और 946 में गिरावट रही, जबकि 176 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
Created On :   10 Sept 2019 10:34 AM IST