बैंक कर्मी 30 व 31 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे

Bank employees will be on strike on 30 and 31 January
बैंक कर्मी 30 व 31 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस बैंक कर्मी 30 व 31 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे
हाईलाइट
  • बैंक कर्मी 30 व 31 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। कई बैंक यूनियनों की संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए 30 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है। यह फैसला गुरुवार को मुंबई में हुई यूएफबीयू की बैठक में लिया गया।

एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, यूएफबीयू की बैठक आज मुंबई में हुई। चूंकि पत्रों के बावजूद हमारी मांगों पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की कोई प्रतिक्रिया नहीं है, इसलिए हमारे आंदोलन को फिर से शुरू करने और 30 और 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान करने का निर्णय लिया गया है।

उनके अनुसार, हड़ताल निम्नलिखित मांगों- पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन, अवशिष्ट मुद्दे, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) को खत्म करना, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर बातचीत की तत्काल शुरुआत और पर्याप्त भर्ती सभी संवर्ग को लेकर है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Jan 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story