अमेजन भारत में फूड डिलिवरी बिजनेस बंद करेगी

Amazon will shut down the food delivery business in India
अमेजन भारत में फूड डिलिवरी बिजनेस बंद करेगी
फैसला अमेजन भारत में फूड डिलिवरी बिजनेस बंद करेगी
हाईलाइट
  • कंपनी ने बेंगलुरु में अमेजन फूड की शुरूआत की थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में अपने एडटेक वर्टिकल को बंद करने की घोषणा के एक दिन बाद अमेजन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में अपना फूड डिलिवरी कारोबार बंद कर रहा है।

अमेजन ने मई 2020 में भारत में अपनी खाद्य वितरण सेवा शुरू की थी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, हमारी सालाना परिचालन योजना समीक्षा प्रक्रिया के तहत हमने अमेजन फूड को बंद करने का फैसला किया है।

प्रवक्ता ने कहा, हम इन फैसलों को हल्के में नहीं लेते हैं। मौजूदा ग्राहकों और साझेदारों का ध्यान रखने के लिए हम इन कार्यक्रमों को चरणबद्ध तरीके से बंद कर रहे हैं। कंपनी ने बेंगलुरु में अमेजन फूड की शुरूआत की थी।

गुरुवार को, अमेजॅन ने कहा था कि वह अगस्त 2023 से भारत में अमेजन अकादमी के संचालन नामक एडटेक की पेशकश को बंद कर रहा है, और वर्तमान शैक्षणिक बैच में नामांकित लोगों को पूरी फीस वापस कर देगा। ई-कॉमर्स बेहेमोथ ने पिछले साल आधिकारिक तौर पर अकादमी (जिसे पहले जेईई रेडी कहा जाता था) लॉन्च किया था।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Nov 2022 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story