एयर इंडिया ने 3 सहायक कंपनियों में नए प्रमुख नियुक्त किए
- एयर इंडिया ने 3 सहायक कंपनियों में नए प्रमुख नियुक्त किए
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया ने अपनी कुछ सहायक कंपनियों में नए प्रमुखों की नियुक्ति की है।
एयर इंडिया ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय कम लागत वाली सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस में आलोक सिंह को मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है।
इसके अलावा, दीपक खुल्लर को एयर इंडिया की सहायक होटल कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया (एचसीआई) के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। एचसीआई सेंचुअर होटल्स को चलाने के लिए जाना जाता है।
इसके अलावा, एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक, हरप्रीत ए.डी. सिंह अगले आदेश तक एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड में सीईओ का कार्यभार संभालेंगी।
उन्हें ईडी, फ्लाइट सेफ्टी के पद के प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा।
नतीजतन, फ्लाइट सेफ्टी मामलों की जीएम कैप्टन निवेदिता भसीन अगले आदेशों तक अपने सौंपे गए कर्तव्यों के अलावा, ईडी, फ्लाइट सेफ्टी के पद का कार्यभार भी संभालेंगी।
एयर इंडिया ने एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएएसएल) के वर्तमान सीईओ कैप्टन अश्विनी शर्मा के अनुबंध को भी नवीनीकृत किया है।
एआईएएसएल का गठन एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज के तहत एकीकृत ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं (रैंप, पैसेंजर, बैगेज, कार्गो हैंडलिंग और केबिन की सफाई) प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था।
एकेके/एसजीके
Created On :   31 Oct 2020 11:30 PM IST