पहले आठ महीनों में चीनी बाजार में 9 करोड़ 5जी मोबाइल फोन बिके

9 million 5G mobile phones sold in Chinese market in first eight months
पहले आठ महीनों में चीनी बाजार में 9 करोड़ 5जी मोबाइल फोन बिके
पहले आठ महीनों में चीनी बाजार में 9 करोड़ 5जी मोबाइल फोन बिके
हाईलाइट
  • पहले आठ महीनों में चीनी बाजार में 9 करोड़ 5जी मोबाइल फोन बिके

बीजिंग, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी सूचना व दूरसंचार अनुसंधान प्रतिष्ठान द्वारा 10 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त तक चीन के घरेलू बाजार में कुल 9 करोड़ 36 लाख 79 हजार 5जी मोबाइल फोन की बिक्री हुई। बाजार में मोबाइल फोन के 141 नये मॉडल लॉन्च किये गये हैं। उक्त दो संख्या सभी मोबाइल फोन की अनुपात में 46.3 प्रतिशत और 46.8 प्रतिशत तक पहुंच गयी।

अगस्त में चीन के घरेलू बाजार में 1 करोड़ 61 लाख 70 हजार 5जी मोबाइल फोन की बिक्री हुई, जो इस अवधि में सभी मोबाइल फोन की बिक्री की कुल संख्या के 60 प्रतिशत तक पहुंच गयी।

गौरतलब है कि नेटवर्क, एप्लिकेशन, खर्च और अन्य कारक 5जी मोबाइल फोन की बिक्री पर प्रभाव डालेंगे। चीनी उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी ने सितंबर के आरंभ में परिचय देते हुए कहा कि चीन में 5जी नेटवर्क का निर्माण तेजी से हो रहा है। समूचे देश में 5जी के बेस स्टेशनों की संख्या 4.8 लाख तक पहुंच गयी। उधर, 5जी टर्मिनल कनेक्शन की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो 10 करोड़ से अधिक हो गयी।

(साभार--चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   11 Sept 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story