दिवाली पर 1 लाख करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद
- दिवाली पर एक लाख करोड़ रूपए का कारोबार होने की उम्मीद
- दिवाली से पहले बाजारों में जमकर हुई खरीददारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली से पहले देशभर के बाजारों में जमकर खरीदीरी देखी जा रही है। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का कहना है कि इस बार दीपावली पर एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। इसके साथ ही दिसंबर के अंत तक देशभर के बाजारों में तीन लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है। ऐसे में बाजार के लिहाज से यह शुभ है।
कैट ने अपने बयान में कहा कि पिछले 2 वर्शों के अंतराल के बाद इस वर्ष देशभर में दीपावली पर्व नई उमंग और नई एनर्जी लेकर आया है। कैट का कहना है कि पिछले सप्ताह से देशभर के मार्केट में लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि दो साल के गेप की पूरी भरपाई लोग इस दीपावली को खरीदारी करके पूरी कर रहे है।
दिसंबर तक 3 लाख करोड़ का हो सकता है कारोबार
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने अनुमान जताया है कि दीपावली से लेकर इस साल के अंत तक लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है। इस कारोबार से बहुत हद तक व्यापारियों का वित्तीय संकट दूर होने का अनुमान है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री किसान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं सहित सरकार की अन्य योजनाओं के अंतर्गत लोगों को दिया गया पैसा इस वर्ष बैंकों द्वारा औ़द्योगिक ऋण के बनिस्वत निजी लोन अधिक देने से जो पैसा लोगों के पास आया है वह इस बार बाजार में ही खर्च होने की उम्मीद है।
चीनी समान के बहिष्कार का अभियान लगातार जारी
पिछले वर्ष 10 जून को कैट द्वारा चीनी सामान का तीन वर्षीय अभियान शुरू किया गया गया था। यह अभियान इस दीपावली पर भी निरंतर जारी है। बी सी भरतिया और प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि कैट की रिसर्च शाखा ने देश के विभिन्न कारोबारियों के बीच एक सर्वे किया है। उस सर्वे में पता चला कि एक लंबे अरसे बाद लोगों में इस दीपावली पर मिट्टी के दीये, मोम के दीये, मोमबत्ती, रंगोली के रंग, मिट्टी की लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमाएं आदि खरीदने का उत्साह है।
Created On :   3 Nov 2021 8:23 PM IST