बैंकों में भी सुरक्षित नहीं आपका पैसा, 18 सरकारी बैंकों में 1.48 लाख करोड़ की धोखाधड़ी : RTI

1 48 lakh crore fraud in 18 government banks rti report
बैंकों में भी सुरक्षित नहीं आपका पैसा, 18 सरकारी बैंकों में 1.48 लाख करोड़ की धोखाधड़ी : RTI
बैंकों में भी सुरक्षित नहीं आपका पैसा, 18 सरकारी बैंकों में 1.48 लाख करोड़ की धोखाधड़ी : RTI
हाईलाइट
  • RTI के तहत यह जानकारी सामने आई है
  • इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक में 395 मामले सामने आए और 15
  • 354 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई
  • सबसे ज्यादा धोखाधड़ी SBI में हुई है

डिजिटल डेस्क, इंदौर। बैंकों में आपका पैसा कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2019-20 में तत्कालीन 18 सरकारी बैंकों में कुल 1,48,427.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 12,461 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा धोखाधड़ी SBI में हुई है। RTI के तहत यह जानकारी सामने आई है। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक में 395 मामले सामने आए और 15,354 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई। पूरी धोखाधड़ी का 30 फीसद अकेले SBI में है। तीसरे नंबर पर बैंक ऑफ बड़ौदा है। मध्यप्रदेश नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ को RBI ने यह जानकारी दी है।

आरटीआई से मिले आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में धोखाधड़ी का सबसे बड़ा शिकार सरकारी क्षेत्र का शीर्ष बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बना। एसबीआई द्वारा इस अवधि के दौरान 44,612.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े 6,964 मामले सूचित किये गये। यह रकम बीते वित्त वर्ष के दौरान 18 सरकारी बैंकों में धोखाधड़ी की जद में आयी कुल धनराशि का करीब 30 फीसद है। 

रिजर्व बैंक ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एक अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2020 की अवधि में धोखाधड़ी के 395 मामले सूचित किये गये जिसमें 15,354 करोड़ रुपये की धनराशि शामिल है। इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर बैंक ऑफ बड़ौदा रहा जिसमें 349 मामलों के साथ 12,586.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आयी। 

गौरतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का विलय एक अप्रैल, 2019 से अमल में आया था। आलोच्य अवधि के दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 424 मामलों में 9,316.80 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया ने 200 मामलों में 8,069.14 करोड़ रुपये, केनरा बैंक ने 208 मामलों में 7,519.30 करोड़ रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक ने 207 मामलों में 7,275.48 करोड़ रुपये, इलाहाबाद बैंक ने 896 मामलों में 6,973.90 करोड़ रुपये और यूको बैंक ने 119 मामलों में 5,384.53 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना दी।

Created On :   23 July 2020 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story