New Rules January 2025: आज से बदल गए हैं ये बड़े नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर

आज से बदल गए हैं ये बड़े नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर
  • फीचर फोन के लिए UPI लिमिट बढ़ाई
  • आज से LPG की कीमतों में बदलाव हुआ
  • किसानों के लिए लोन राशि 2 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और नए साल के पहले महीने की पहली तारीख से ही कई सारे निए नियम भी लागू हो गए हैं। दरअसल, हर नए महीने की शुरुआत की तरह जनवरी 2025 में भी कई क्षेत्रों में बदलाव आए हैं। इनमें यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए मिलने वाली सुविधा, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी, किसानों को दिए जाने वाले लोन के साथ ही कई तरह की चीजें बदल गई हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है...

फीचर फोन के लिए UPI लिमिट बढ़ाई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फीचर फोन (कीपैड फोन) का इस्तेमाल करने वाले लोगों को बड़ी राहत और सुविधा दी है। यह​ कि, अब फीचर फोन पर यूपीआई लिमिट को 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए ​कर दिया गया है। यह बदलाव आज यानि कि 01 जनवरी 2025 से ही लागू हो गया है।

LPG की कीमतों में बदलाव

ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने 01 जनवरी से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। 1 जनवरी 2025 से कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में औसतन 14.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती हुई है। हालांकि, 14 किलो के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है।

EPFO सदस्यों के लिए ATM सुविधा

नए साल में बड़ा तोहफा EPFO सदस्यों को मिला है। 1 जनवरी 2025 से EPFO में रजिस्टर्ड 7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को ATM सुविधा सुविधा मिलने वाली है। दरअसल, केंद्र सरकार EPFO से पैसे निकालने के लिए एक डेबिट कार्ड की तरह ATM कार्ड जारी करेगी। जिसके बाद कर्मचारियों को पैसा निकालने में आसानी होगी।

किसानों के लिए बढ़ी लोन राशि

नए साल में किसानों के लिए भी बड़ी राहत मिली है। 1 जनवरी से किसान बिना गारंटी के 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे। आपको बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बीते महीने इसका ऐलान किया था।

महंगे हो गए वाहन

नए साल में यदि आप नई कार या अन्य वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी खुशी में थोड़ा पैसा और खर्च होगा। दअरसल, लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 से अपन वाहनों की कीमत में 2-3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है।

Created On :   1 Jan 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story