New Rules 1 December 2024: 1 दिसंबर से होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

1 दिसंबर से होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम बदलाव होगा
  • LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है
  • ओटीपी से जुड़ा नया नियम जारी हो सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है और हर नए महीने की शुरुआत की तरह इस महीने में भी कई क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही कुछ नए नियम भी इस महीने में लागू होने वाले हैं। इनमें कुछ बैंकों की ओर से अपने क्रेडिट कार्ड मानदंडों को अपडेट किया जाएगा, एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में फेरबदल के अलावा फर्जी OTP को रोकने के लिए संशोधन सहित कई बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं दिसंबर में होने वाले 5 बड़े बदलावों के बारे में...

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ 1 दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने वाली है। जिसके तहत 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में जो भी ग्राहक डिजिटल गेमिंग में क्रेडिट कार्ड के जरिये ट्रांजेक्शन करते हैं उनकी जेब पर भार बढ़ने वाला है।

LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव

हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कुछ ना कुछ बदलाव होता है। नवंबर की पहली तारीख को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में तेजी आई थी। वहीं अब 1 दिसंबर से तेल कंपनियां 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी कर सकती है, जो लंबे समय से स्थिर हैं।

ओटीपी से जुड़ा नया नियम

फिशिंग और स्पैम के मामलों पर रोक लगाने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों से संदेश ट्रेसबिलिटी प्रदान करने के लिए कहा है। पहले टेलीकॉम कंपनियों को इसे 31 अक्टूबर तक लागू करना था, लेकिन बाद में इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 नवंबर कर दी गई थी। ऐसे में अब ट्राई के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से लागू कर सकती हैं। नए नियमों के चलते, ग्राहकों को ओटीपी प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है।

एटीएफ की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल वितरण कंपनियों द्वारा एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव किया जाता है। एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी 1 दिसंबर से बदलाव हो सकता है। लेकिन, दाम बढ़ते हैं और आपको हवाई यात्रा के लिए ज्यादा कीमत चुकाना पड़ सकती है। यानि कि यह नियम भी सीधा आपकी जेब पर असर डालने वाला होगा।

बैंक हॉलिडे में बदलाव

साल के आखिरी दिसंबर महीने में आधे से ज्यादा दिन बैंकों का अवकाश रहने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक वेबसाइट पर राज्यवार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों की जानकारी के अनुसार दिसंबर में होने वाले आयोजनों पर मिलने वाली छुट्टियों के साथ कुल 17 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। आप रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर हॉलिडे लिस्ट को देख सकते हैं।

Created On :   30 Nov 2024 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story