इंडिगो की नई दिल्ली-ताशकंद उड़ान को मिली मंजूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 6 सितंबर से नई दिल्ली और उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के बीच इंडिगो के उड़ान संचालन को गुरुवार को मंजूरी दे दी। विमानन नियामक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को एयरलाइंस ने ताशकंद को अपना 31वां अंतर्राष्ट्रीय और ओवरऑल 110वां गंतव्य घोषित घोषित किया था। इंडिगो 22 सितंबर से दिल्ली और ताशकंद के बीच चार साप्ताहिक नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगा।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "यह सीधी कनेक्टिविटी न केवल व्यापार को बढ़ावा देगी बल्कि भारत और उज्बेकिस्तान के बीच मजबूत आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देगी।" इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, “हम अपने 6ई नेटवर्क में 31वें अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य के रूप में उज्बेकिस्तान की राजधानी और सबसे बड़े शहर ताशकंद को शामिल करने की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।''
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Aug 2023 11:18 AM IST