सरकार एलआईसी चेयरमैन, पीएसबी प्रमुखों की सेवानिवृत्ति आयु में छूट देने पर कर रही विचार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु में छूट देने पर विचार कर रही है। खबरों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा को सेवा-विस्तार मिल सकता है। उन्होंने अक्टूबर 2020 में तीन साल के लिए एसबीआई प्रमुख का कार्यभार संभाला था। नियमों के मुताबिक, एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक पद पर रह सकते हैं। खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के हो जाएंगे।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट के अनुसार, पीएसबी के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की मौजूदा आयु 60 वर्ष है, जिसे बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने की संभावना है। इसी तरह एलआईसी चेयरमैन की सेवानिवृत्ति की उम्र मौजूदा 62 साल से बढ़ाकर 65 साल करने का प्रस्ताव है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Aug 2023 4:35 PM IST