गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स तमिलनाडु में नए प्लांट के लिए 515 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी ने कहा कि वह अगले पांच वर्षों में तमिलनाडु में 515 करोड़ रुपये के निवेश से एक फैक्ट्री स्थापित करेगी। इस संबंध में कंपनी और राज्य सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है। चेंगलपट्टू जिले के थिरुपोरूर तालुक में स्थापित किया जाने वाला प्लांट में साबुन, हेयर कलर्स, मच्छर भगाने वाले जैसे उत्पाद बनाए जाएंगे।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष निसाबा गोदरेज ने निवेश पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''इस सुविधा की स्थापना से हम तमिलनाडु में 400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। इस सुविधा का लक्ष्य समावेशी और लिंग संतुलित कार्यबल बनाना है। '' हमारी योजना इस सुविधा के लिए 50 प्रतिशत महिलाओं के साथ-साथ एलजीबीटीक्यू और विकलांग (पीडब्ल्यूडी) समुदायों के 5 प्रतिशत कर्मचारियों को नियुक्त करने की है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2023 6:07 PM IST