Fuel Price Update: कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा, जानें पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर कितना हुआ असर

कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा, जानें पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर कितना हुआ असर
  • ब्रेंट क्रूड ऑयल 79.91 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा
  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर है
  • भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के नए रेट जारी किए जाते हैं। लेकिन, लंबे समय से कच्चे तेल में उतार- चढ़ाव के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया। बात करें आज (23 जनवरी 2024, मंगलवार) की तो कंपनियों ने दाम ज्यों के त्यों बनाए रखे हैं। लेकिन, अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते कुछ राज्यों में ईंधन सस्ता हुआ है। वहीं, कुछ राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं आज के ताजा भाव...

कच्चे तेल की कीमत

बात करें कच्चे तेल की तो कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली है। आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरेल के करीब पहुंच गई हैं। डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम आज 75.19 प्रति बैरल है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 79.91 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं।

प्रमुख राज्यों में ईंधन की कीमतें

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, मप्र की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 93.68 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए तो डीजल 93.86 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा उप्र के आगरा में पेट्रोल 96.63 रुपए और डीजल 89.80 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि, लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपए और डीजल 89.66 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

जबकि, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए और डीजल के लिए 92.76 रुपए चुकाना होंगे। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

ऐसे तय होती है कीमत

इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।

Created On :   23 Jan 2024 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story