Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट हुए अपडेट, जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत
- कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंची
- पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ
- डीजल के रेट में भी कोई फेरबदल नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिस कच्चे तेल में उतार चढ़ाव का हवाला देकर सरकारी कंपनियां रेट में बढ़त लाती रही हैं, क्रूड ऑयल में ऐतिहासिक गिरावट के बावजूद जनता को कोई राहत नहीं दी। हालांकि, कच्चे तेल में बढ़त पर भी रेट ज्यों के त्यों रहे। इस तरह बीते 1 साल से भी अधिक समय में सरकारी तेल कंपनियों ने वाहन ईंधन के रेट को स्थिर बनाए रखा है, जो कि आज (12 जुलाई 2023, बुधवार) भी जारी है।
आपको बता दें कि, करीब 1 साल से भी अधिक समय से तेल के भाव स्थिर हैं। आखिरी बार 22 मई 2022 को की कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। आइए, जानते हैं पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट...
कच्चे तेल की कीमत
बात करें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की तो इसमें लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल, क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई हैं। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। जबकि बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल ब्रेंट क्रूड 79.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपए प्रति लीटर है, तो एक लीटर डीजल 94.27 रुपए में उपलब्ध होगा।
इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए चुकाना होंगे जबकि यहां डीजल 92.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.63 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर है।
Created On :   12 July 2023 9:59 AM IST